e-Shram : ई श्रम पोर्टल पर करोड़ों श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। भारत सरकार की तरफ से बीते साल में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक मजबूती देने के लिए पोर्टल को शुरू किया गया था। ई श्रम योजना के तहत सरकार देश के करीब 38 करोड़ श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन कराए जाने हैं। ताकि सभी लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। भारत सरकार की इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य राज्य सरकारों ने श्रम कार्ड धारकों के अकाउंट में ₹1000 की नगद राशि भेजी है। चलिए अब हम जानते हैं कि ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से कौन-कौन से अन्य लाभ दिए जाते हैं।
इस स्कीम के तहत केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम का लाभ सीधा खाताधारकों के खाते में पहुंचाया जाएगा इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यदि किसी कारणवश कोई श्रमिक दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो ऐसे में ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा। ई-श्रम कार्ड के जरिए लोगों को घर बनवाने में आर्थिक मदद दी जाएगी तथा उनका इलाज कराने में भी सहायता की जाएगी। भारत सरकार ई-श्रम कार्ड के जरिए सभी लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन देने के लाभ की भी तैयारी कर रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंचाया जाएगा जिससे कोई भी बीच में उनका हक ना छीन सके।
अब ऐसे में एक प्रश्न यह उठता है कि क्या किसानों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा या नहीं तो चलिए जानते हैं?
क्या किसान भी ई-श्रम पोर्टल का लाभ ले सकते हैं?
सरकार के श्रम पोर्टल पर साफ किया गया है कि कोई ऐसा किसान जिसके पास उसकी खुद की भूमि नहीं है अर्थात भूमिहीन किसानों को इसका लाभ मिलेगा वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा जिन किसानों के पास उनकी खुद की जमीन है वह किसान इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते।
No comments:
Post a Comment