Friday, 28 January 2022

PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त नहीं आई तो करें ये काम, फटाफट मिलेगा आपका पैसा



PM Kisan Samman Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत में ही दसवीं किस्त (पीएम किसान सम्मान निधि) की जारी कर दी थी। सम्मान निधि की दसवीं किस्त में लगभग 10.09 करोड किसानों के बैंक खाते में 20946 करोड रुपए की  धनराशि जमा की गई थी। लेकिन फिर भी कई किसान भाई ऐसे रह गए हैं जिनके बैंक खाते में अभी तक धनराशि जमा नहीं हो पाई है। प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत देश के प्रत्येक किसान को इसका लाभ मिलना था। इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को ₹6000 की राशि उसकी आर्थिक सहायता के लिए दी जाती थी। जिन कृषि भाइयों को अभी तक  10वी किस्त नहीं आई है बे अपने जिला अधिकारी ब हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर  18011 55 266 पर संपर्क कर सकते हैं। या अन्य हेल्प लाइन नंबर 0 12060 2510 9 और ईमेल भी कर सकते हैं  pmkisan-ict@gov.in। 

अब आप किसी भी स्थान से अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पीएम किसान डॉट गवर्नमेंट डॉट इन pmkishan. gov. inपर जाएं।

 फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।

 अब बेनेफिशरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

 अब एक नया पेज खुल कर सामने आएगा।

 यहां पर अब आप अपना आधार नंबर या फिर बैंक खाता नंबर डालकर गेट स्टेटस GET DATA पर क्लिक करें।

 अब आपके सामने आपकी सभी किस्तों का विवरण आ जाएगा। (यहां पर अपना बैंक या फिर आधार नंबर सही से दर्ज करें) 


सम्मान निधि किस्त नहीं आने का कारण

 आपकी आधार और आपके बैंक खाते में नाम  एक होना चाहिए।

 आधार में दी गई जन्म तारीख और बैंक खाते में दी गई जन्म तारीख समान होनी चाहिए।

 बैंक खाता और आधार नंबर सही से दर्ज होना।

 आधार और बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।


यदि किसी भी रिकॉर्ड में गलती पाई जाती है तो आप उसमें सुधार भी करवा सकते हैं इसके लिए आपको  कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी (csc) पर जाकर  अपने उस डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं जिसमें आपको गड़बड़ी नजर आती है। इसके अलावा आप वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक खाते या आधार  नंबर में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पीएम किसान डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जाकर ऊपर में फार्मर कॉर्नर में जाकर बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना है यहां आपको आधार नंबर अकाउंट नंबर फोन नंबर जन्मतिथि। के ऑप्शन नजर आएंगे। यहां आप दोबारा से चेक कर सकते हैं कि आपका आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर सही है या नहीं।

No comments:

Post a Comment