Monday, 24 January 2022

वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर गलती से भी न भेजें ये मैसेज, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

कोलकाताः वॉट्सऐप और टेलीग्राम आज लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कई बार ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपके लिए कई मायनों में सेफ नहीं होते। आइये आपको बताते हैं सरकार ने इसे लेकर क्या गाइडलाइंस जारी की हैं। सरकार ने अधिकारियों को सोशल मीडिया ऐप के जरिये गोपनीय डेटा या पेपर वर्क शेयर नहीं करने के लिए कहा है। केंद्र की नई गाइडलाइन्स सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं। इसमें गोपनीय डेटा शेयर करने के लिए वॉट्सऐप, टेलीग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया गया है।


वॉट्सऐप-टेलीग्राम के अलावा इन ऐप पर भी मनाही


सरकार ने कर्मचारियों के लिए ये गाइडलाइंस सुरक्षा के लिहाज से जारी की हैं क्योंकि इन ऐप्स के सर्वर दुनिया भर के निजी कॉर्पोरेशन द्वारा हैंडल किए जा रहे हैं। ऐसे में भारत विरोधी ताकतें डेटा के साथ खिलवाड़ कर सकती हैं। यह आदेश अमेजन एलेक्सा, एप्पल होमपोड, गूगल मीट, जूम, और कई अन्य ऐप के इस्तेमाल को लेकर भी है।

No comments:

Post a Comment