प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 1 फरवरी 2022 को केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी। कोरोना संक्रमण के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच इस बार का ये बजट बेहद खास है।
दरअसल, आम जनता को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं। साल 2021 में महंगाई ने नया कीर्तिमान बनाया है। ऐसे में लोग इस आशा में हैं कि बजट में उन्हें सरकार की तरफ से कुछ राहत मिल सकती है।
वहीं, बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है। ऐसे में, अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। आइए जानते है कि बजट 2022 में पीएम किसान योजना से जुड़ी कौन-कौन सि घोषणाओं की उम्मीद है।
सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार आगामी बजट 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपये की राशि को बढ़ा सकती है। इसके लिए पहले भी कई बार मांग उठ चुकी है, लेकिन अब तक ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इस बजट में इस योजना की राशि बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।
गौरतलब है कि अब तक किसानों के खाते में 6 हजार रुपये सालाना भेजा जाता है जो 3 किस्तों में दिया जाता है। बताया जा रहा है कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर से ये राशि 6 हजार से बढ़ कर 8 हजार रुपये हो सकते हैं। यानी तब किसानों को 2,000 रुपये की साल में 4 किस्तें दी जा सकती हैं।
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में सीधे जाती है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिलती है। महंगाई के इस दौर में अगर ये राशि बढ़ती है तो निश्चित ही किसानों को थोड़ी आर्थिक राहत जरूर मिलेही। दरअसल, महंगाई के बढ़ने से खेती के लिए यूज होने वाले बीज, खाद और डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है।ऐसे में पीएम किसान में होने वाली बढ़ोतरी किसानों को राहत जरूर देगी।
गौरतलब है कि इसी वर्ष एक जनवरी 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 10 वीं किस्त जारी की थी। इससे 13 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,900 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे।
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन । पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम आवेदन प्रक्रिया | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form | किसान सम्मान निधि स्कीम प्रधानमंत्री पंजीकरण
1 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में मुहैया करवाई जाएगी। वह सभी किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती योग्य जमीन उपलब्ध है वह Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। इस लेख के माध्यम से आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको PM Kisan Samman Nidhi scheme का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी भी इस लेख के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
Kisan Samman Nidhi Yojana
इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 6000 रूपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2000 रूपये की तीन किश्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जा रही है | PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 के अंतर्गत 12 करोड़ छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा | इस योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 75 ,000 करोड़ रूपये है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ज़रिये 2.25 करोड़ लाभार्थी किसानो को 31 मार्च 2019 को सीधे बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पहली किश्त मिल भी चुकी है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुए बदलाव
आधार कार्ड अनिवार्य:- दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
जोत की सीमा खत्म:- जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया गया था तब इस योजना में केवल उन्हीं किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ खेती योग्य जमीन है। अब केंद्र सरकार द्वारा यह सीमा खत्म कर दी गई है।
स्टेटस जानने की सुविधा:- अब आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपने आवेदन का स्टेटस खुद जान सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार नंबर या मोबाइल नंबर या बैंक खाता होना चाहिए। जिसकी मदद से आप अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
खुद रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा:- जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया गया था तो इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है। अब कोई भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे खुद करा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड:- वे सभी किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। जिससे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आसानी होगी। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल पर पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त (PM KISAN 10th Installment) जारी की थी. PM Kisan की दसवीं किस्त के रूप में 10.09 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपये जारी किए गए. लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके खाते में अभी भी पैसे नहीं पहुंचे हैं.